मुक्त-कू के बारे में



मुक्त-कू के बारे में........
१. मुक्त-कू कविता में शीर्षक  से भटकाव नहीं होनी चाहिये.
२. मुक्त-कू कविता शीर्षक से शुरू होकर शीर्षक पे ही ख़त्म होनी चाहिए.
३. मुक्त-कू कविता का शीर्षक केवल एक शब्द की होनी चाहिए.
४. मुक्त-कू कविता में पंक्तियों की कोई सीमा नहीं है परन्तु पंक्तियाँ छोटी होनी चाहिए.
५. मुक्त-कू कविता में अगर, मगर, तब, जब, यदि, पर, फिर, से भाव को सजनी चाहिए.  

 फेसबुक पर  www.facebook.com/groups/muktkoogroup यह ग्रुप
मुक्त-कू कविता (आधुनिक हिंदी साहित्य की एक विधा)
को सीखने एवं सिखाने हेतु बनाया गया है.

2 comments: